
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद
नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। ईद मुबारक ईद-उल-अजहा पर हार्दिक शुभकामनाएं।
आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट के माध्यम से ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे समाज में खुशियां और सद्भाव लाए। ईद मुबारक! उल्लेखनीय है। कि बुधवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के साये में ईद मनाई जा रही है।