
मुख्यमंत्री घोषित करने की स्थिति में नहीं है कांग्रेस, राजनाथ बोले- उनकी न तो कोई नीति है और न ही नियत
देहरादून – उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्माती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गंगोलिहाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है। ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है। हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है। जबकि भाजपा पहले दिन से कह रही है हम अगर प्रदेश में सरकार बनात हैं तो पुष्कर सिंह धामी हमारे मुख्यमंत्री होंगे।