
मिचेल मार्श ने फिर मचाया बल्ले से गदर, 5 छक्के, 5 चौके जड़ उड़ाए गेंदबाजों के होश
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में अपनी ताबड़तोड़ हिटिंग से ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 चैंपियन बनाने वाले मिचेल मार्श की तूफानी फॉर्म बिग बैश में भी जारी है। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे इस बल्लेबाज ने इस सीजन में अपने पहले ही मैच में शतक ठोकने के बाद अब एक बार फिर गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया है।
मिचेल मार्श ने बुधवार को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 53 गेंदों में ताबड़तोड़ 86 रन बना डाले। मिचेल मार्श ने अपनी तूफानी पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए। मार्श का स्ट्राइक रेट 162 से ज्यादा का रहा।
मिचेल मार्श ने मेलबर्न रेनीगेड्स के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली और टूर्नामेंट में दूसरी बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली। मार्श की पारी के दम पर पर्थ की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाए।
बता दें मिचेल मार्श ने इस टूर्नामेंट में महज 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका औसत 103.50 है। मार्श ने 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 207 रन ठोक दिए है। मिचेल मार्श ने 14 दिसंबर को होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।
मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ हिटिंग उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में करोड़ों दिला सकती है। पिछले सीजन में मार्श बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। लेकिन चोट के चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लेकिन अब मार्श फिट भी हैं और उनका बल्ला हिट भी है। यकीनन उनपर सभी फ्रेंचाइजियां बड़ा दांव खेलने को तैयार होंगी।