
महिलाओं और बुजुर्गों को उम्मीदें,सामाजिक सुरक्षा और महंगाई को लेकर हुए बड़े ऐलान
नई दिल्ली | राजधानी में 9 मार्च को केजरीवाल सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है । ऐसे में दिल्लीवासियों को सरकार से इस बार बजट में काफी उम्मीदें हैं। खास तौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को इस बजट से सामाजिक सुरक्षा और महंगाई को लेकर कई बड़े राहत भरे एलान होने की उम्मीद है।
कालकाजी विधानसभा की महिलाएं और बुजुर्ग दिल्ली सरकार के बजट पर क्या सोचती है । उनकी क्या अपेक्षाएं है।
कालकाजी की रहने वाली गिरजा कहती हैं कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सब्जी और रोजमर्रा की चीजें खरीदना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सरकार को महंगाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वहीं महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर अन्य स्थानीय महिलाओं का कहना है कि महिलाओं के ऊपर रोज अपराध बढ़ रहे है। और दिल्ली सरकार ने पिछले करीब 1 साल पहले जो मुफ्त बस यात्रा की योजना चलाई थी। इन सब की जगह अगर सरकार महिला सुरक्षा पर ज्यादा जोर दें तो महिलाओं के लिए बेहतर होगा।
वहीं बुजुर्गों का बजट पर कहना है कि पेंशन से गुजारा करने वालों के लिए सरकार को इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान करना चाहिए।
कालकाजी के स्थानीय लोगों ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार बिजली पानी पर चलाई जा रही योजनाओं में बढ़ोतरी करें।लोगों ने कहा कि सरकार ने शुरुआत से ही दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली और साफ पानी देने का वादा किया था। लेकिन फिलहाल 200 यूनिट तक ही बिजली मुफ्त मिल रही है । जिसे बढ़ाकर 400 यूनिट किया जाना चाहिए।
वहीं महिलाओं ने कहा कि अभी तक सीसीटीवी कैमरा कई इलाकों में नहीं लगे हैं। जिसके चलते आए दिन झपटमारी की घटनाएं होती हैं । ऐसे में दिल्ली सरकार को अपने बजट में अलग से महिला सुरक्षा को लेकर बजट का ऐलान करना चाहिए ।
बजट पर कालकाजी इलाके के सीनियर सिटीजन ग्रुप के प्रेसिडेंट वाईएन शर्मा कहते है। कि जिस तरह मेट्रो में महिलाओं के लिए अलग से एक डिब्बा आरक्षित है । उसी तरह बुजुर्गों के लिए भी मेट्रो में अलग से एक डिब्बा आरक्षित किया जाना चाहिए । इसके अलावा महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना की तरह बुजुर्गों के लिए भी ऐसी यात्रा योजना का ऐलान किया जाना चाहिए।



