
बड़ा मौका! सोने का भाव गिराकर करीब 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर आया, जानें 10 ग्राम Gold के रेट
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई। मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इस महीने एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold) का भाव 0.13 फीसदी टूट गया। वहीं दिसंबर वायदा चांदी (Silver) की कीमत 1 फीसदी टूट गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.16 फीसदी गिरा था जबकि चांदी में 1.76 फीसदी की गिरावट आई थी।
वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे सेफ हेवेन की मांग कम हो गई। इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क है। हाजिर सोना 0.1% की गिरावट के साथ 1,752.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
सोना का नया भाव –
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 58 रुपये यानी 0.13 फीसदी लुढ़ककर 45,928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बााजरों में सोना 0.1 फीसदी टूटकर 1752.66 डॉलर प्रति औंस पर
चांदी की नई कीमत –
वहीं एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 565 रुपये यानी 1 फीसदी फिसलकर 59,427 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.3 फीसदी गिरकर 22.33 डॉलर प्रति औंस रहा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और लुढ़क सकती है। घरेलू बाजार में सोने के दाम 6 महीने के निचले स्तर के करीब है। फेडरल रिजर्व के राहत पैकेज में कटौती को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने और मजबूत डॉलर का गोल्ड पर असर पड़ रहा है। पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया था।
कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर और इक्विटी बाजारों में रुझान के चलते सोना अस्थिर रह सकता है। निवेशक फेड की मौद्रिक नीति और चीन के आर्थिक स्थिति का आकलन कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1750 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पास स्थिर रहेगी।
1100 रुपये से ज्यादा टूटा था सोना
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाला सोना 1,130 रुपये टूटकर 45,207 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई और यह 708 रुपये प्रति किलोग्राम फिसलकर 60,183 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।