
पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले में सरकार की पहल
झांसीः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को झांसी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अक्टूबर 2019 को कथित पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। पुष्पेंद्र के भाई सीआईएसएफ जवान रवींद्र यादव ने कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की।
झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी भी पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर मामले की थ्योरी को साफ नहीं कर पाई है। जनता को अभी भी उस कहानी पर भरोसा नहीं है। उस नौजवान को जो न्याय मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं मिल पाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना इस सरकार में आखिरी नहीं थी। उत्तर प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, यहां की जनता खुद को सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही है।
वर्ष 2019 में खनन और ट्रांसपोर्ट कारोबारी पुष्पेंद्र यादव की कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इस मामले में जहां पुलिस ने पुष्पेंद्र पर थाना प्रभारी पर हमला करने का आरोप लगाया था। वहीं परिजनों रुपये लेनदेन के विवाद में पुष्पेंद्र के कत्ल किये जाने और फिर उसे एनकाउंटर का रूप दिए जाने का आरोप लगाया था। परिवार के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोर्ट की शरण ली थी। पुलिस इस मामले की जांच में अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।