
पर्थ स्कॉचर्स ने जीता BBL 2022 का खिताब, चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम कर रच दिया इतिहास
बिग बैश लीग यानी बीबीएल के 11वें सीजन की विजेता टीम का ऐलान हो गया है। पर्थ स्कॉचर्स टीम ने बीबीएल 2021-22 के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को मात दी है। और अपना खिताब जीता है। इसी के साथ पर्थ स्कॉचर्स टीम बीबीएल के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। पर्थ स्कॉचर्स ने इस मामले में सिडनी सिक्सर्स को पीछे छोड़ दिया है।
पर्थ स्कॉचर्स ने अब तक तीन खिताब बीबीएल में जीते हैं। हालांकि, पर्थ की टीम ने सिडनी सिक्सर्स का लगातार तीन खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया है। क्योंकि 2019-20 और 2020-21 का खिताब सिडनी सिक्सर्स ने जीता था। सिडनी की टीम के पास इस बार भी खिताब जीतने का मौका था। लेकिन टीम के प्रमुख खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
बहरहाल, बीबीएल 2021-22 के फाइनल मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइजेज हेनरिक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पर्थ स्कॉचर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में लॉरी एवान्स की नाबाद 76 रन की पारी और कप्तान एश्टन टर्नर की 54 रन की पारी के दम पर टीम ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। पर्थ स्कॉचर्स की टीम की तरफ से दो-दो विकेट नाथन लियोन और स्टीव ओकीफी ने लिए।
वहीं, 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉचर्स की टीम 16.2 ओवर में 92 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 79 रन से हारने के साथ-साथ टीम ने खिताब भी गंवा दिया। सिडनी के पास लगातार तीसरा खिताब जीतकर खिताबी हैट्रिक लगाने का मौका था।लेकिन ये मौका टीम ने गंवा दिया।
सिडनी सिक्सर्स की तरफ से 3 विकेट एंड्रयू टाय ने चटकाए। जबकि 2 विकेट झाय रिचर्डसन को मिले। एक-एक सफलता जेसन बेहरनडॉर्फ, एश्टन टर्नर, पीटर हैट्जोग्लू और एश्टन एगर को मिली।