
नीतीश ने 121 टीका एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी,
बिहार में टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गांव में RT-PCR की जांच शुरू की है। उसके लिए टेस्टिंग वैन की शुरूआत करा दी गई थी। टेस्टिंग वैन के जरिए एक दिन में 1,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में 5 और टेस्टिंग वैन शामिल किए जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि साल के अंत तक टीकाकरण का काम राज्य में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल 18 से ऊपर वालों के लिए टीके की कमी है। केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। इससे पहले टीका एक्सप्रेस को लेकर स्वास्थ्य विभाग में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जुड़े रहे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेनू देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे। इनमें से 40 टीका एक्सप्रेस यूनिसेफ के सहयोग से शुरू किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कई जिलों में टीका उपलब्ध कराया गया है। विभाग का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक सभी लोगों का टीकाकरण पूरा किया जाए।