
बगैर मास्क व सैनिटाइजर के विंध्याचल मंदिर में प्रवेश अवैध
मिर्जापुर। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए विंध्याचल में लगने वाले चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क और सैनिटाइजर जरूरी होगा। नवरात्र की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन, नगरपालिका और विंध्य पंडा समाज के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। विंध्याचल में 13 अप्रैल से मेला शुरू होगा।
विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने के लिए चैत्र नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते हैं। बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने चैत्र नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सोमवार को जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में मेले की तैयारी की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी तैयारियां 31 मार्च तक पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य राज्यों में कोरोना के केसों में हो रहे इजाफे को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में जांच केंद्र बनाया जाय और बिना मास्क और सैनिटाइजर के मेला क्षेत्र में प्रवेश न दिए जाएं।
विंध्याचल धाम में आगामी 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र मेला शुरू होने वाला है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के साथ अधिकारियों और विंध्य पंडा समाज की बैठक की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्य के बारे में बताया। उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग के अधिकारी समय से मेला की तैयारी पूरी कर लें।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए गंगा घाटों से लेकर विंध्याचल के गलियों तक की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी से काम पूरा कराएं।
बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन 18 सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। कंट्रोल रूम खोया पाया शिविर के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड जवानों की तैनाती रहेगी।