
दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो से हारे फेडरर
दो साल बाद क्ले कोर्ट पर उतरे बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को पहले ही मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले दौर में बाई पाने वाले स्विट्जरलैंड के 39 वर्षीय फेडरर को जिनेवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो एंडूजर ने 4-6, 6-4, 4-6 से उलटफेर का शिकार बनाया।
इस हार के साथ फेडरर का अपने देश में 32 मैचों से चला आ रहा विजय रथ भी थम गया। उन्हें स्विट्जरलैंड में पिछली हार आठ साल पहले (27 अक्तूबर 2013 को) बासेल ओपन के फाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों मिली थी। यह फेडरर का इस साल का दूसरा टूर्नामेंट था। स्पेन के पाब्लो ने पांचवीं बार शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी को हराया।
क्वार्टर फाइनल में अब पाब्लो का सामना स्थानीय खिलाड़ी डोमिनिक स्टीफन स्ट्राइकर से होगा। दुनिया के 419वें नंबर के खिलाफ स्ट्राइकर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 7-6, 6-1 से बाहर का रास्ता दिखाया।
तेईस बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स एमिलिया रोमागना ओपन के दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं। शीर्ष वरीयता प्राप्त 39 वर्षीय सेरेना को कैटरीना सिनिकोवा के हाथों 6-7, 2-6 से शिकस्त मिली। इस हार से सेरेना की दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की तैयारियों को झटका लगा है। रोलां गैरां 30 जून से पेरिस में शुरू होगा।