
दीपोत्सव में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभागिता बढ़ाएं
प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन स्थित प्रज्ञाकक्ष में डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, आयोध्या के विद्यार्थियों द्वारा ‘दिव्य दीपोत्सव-2022‘ के लिए विकसित मोबाइल एप एवं ‘प्रतीक चिह्न‘ (लोगो) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की दीपोत्सव में रचनात्मक प्रतिभागिता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से दीपोत्सव हेतु दिया निर्माण कराकर उनकी रचनाशीलता को बढ़ावा दिया जा सकता है।
राज्यपाल ने दीपोत्सव में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा विद्यार्थी इस कार्य हेतु अभियान चलाकर जनता से दियों के लिए तेल और बाती का दान संग्रह करें। उन्होंने कहा यह उत्सव जनता की भावनाओं से जुड़ा उत्सव है, इसे बड़ी जनभागीदारी से मनाया जाए। उन्होंने अधिक दान करने वालों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया, जिससे सर्वाधिक दान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जा सके।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने ‘प्रतीक चिह्न‘ में निहित परिकल्पनाओं तथा बी0टेक0 के विद्यार्थियों ने ‘मोबाइल एप‘ में दीपोत्सव के दौरान उपलब्ध हो सकने वाली विविध जानकारियों की विशेषताओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा फाइन आर्ट के विद्यार्थी द्वारा निर्मित कलात्मक पेंटिंग भेंट की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख सचिव राज्यपाल श्रीमती कल्पना अवस्थी, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा श्री पंकज जॉनी, कुलपति डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह, शिक्षक, विद्यार्थी तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।