
टैनिंग की समस्या से मिल सकता है छुटकारा, इस्तेमाल करें होममेड ‘डी-टैन फेस पैक’
मानसुन में स्किन पर कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती है। इन परेशानियों की वजह से कई बार चेहरा डल दिखने लगता है। इस मौसम में टैनिंग की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि इस मौसम में धूप कम निकलती है फिर इस मौसम में टैनिग सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में इस मौसम में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन आप इसके लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। टैनिंग,बेजान चेहरा और रूखेपन को ठीक करने के लिए डी-टैन पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप घर में ओट्स और बादाम डी-टैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओट्स और बादाम का डी-टैन के फायदे
1)स्किन लाइटनिंग के लिए बादाम का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ये चेहरे के लिए फायदेमंद है।
2)ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट कर के डीप क्लीन करती है।
3)बादाम त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इससे स्किन में रुखापन नहीं आता और स्किन हमेशा चमकती है।
4)चेहरे पर मुंहासे की समस्या पर भी बादाम असरदार है। इसका पेस्ट लगाने से मुंहासे सूख जाते हैं।
सामग्री
1 बड़ा चम्मच बादाम का पेस्ट
1 छोटा चम्मच ओट्स का पाउडर
विधि
रातभर भिगे बादाम को पीसकर पेस्ट बनाएं। फिर ओट्स को पीस कर पाउडर तैयार करें। दोनों को अच्छे से मिला लें। अब इस तैयार मिश्रण को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएंऔर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।