
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो गैर-कश्मीरी गिरफ्तार
श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के जवाहर सुरंग क्षेत्र के पास कल रात सुरक्षा बलों ने दो गैर-कश्मीरियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है |
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जवाहर सुरंग के पास एक गाड़ी को रोका जिसमें हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है |
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बीस राउंड वाली एक पिस्तौल बरामद की गई है |
गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के राजताजपुर में रहने वाले मुहम्मद दानिश सादकी और मुहम्मद नवांश नैयी के रूप में हुई है |
अधिकारी ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है |



