
जब शहनाज गिल को पंजाबी इंडस्ट्री ने दिया था तगड़ा झटका
पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है, जिसमें ‘बिग बॉस 13’ के बाद एक बार फिर सलमान खान और शहनाज एक साथ स्क्रीन पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। अब हाल ही में,शहनाज ने पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर शहनाज ने क्या बयान दिया है।
पंजाबी इंडस्ट्री ने शहनाज को नहीं अपनाया
हाल ही में, शहनाज अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंची। इस दौरान उन्होंने कई सारी बातें की और फिल्म को लेकर कई जानकारी भी साझा की हैं। इसी क्रम में शहनाज ने पंजाबी इंडस्ट्री के सच का भी खुलासा किया है और कहा, ‘एक बार मैंने एक मूवी में किया था सेकेंड लीड में।
मुझे प्रीमियर पर भी नहीं बुलाया था सारी दुनिया को बुलाया था, पूरा प्रोडक्शन हाउस। पंजाबी फिल्म थी। मैं अपनी मूवी देखकर निकली और मैंने देखा सारी फोटोज हो रही हैं उनकी, प्रीमियर में जो लोग थे। मैं उस दिन बहुत रोई गाड़ी में जाकर कि उन्होंने मुझे कॉल किया। फिर मुझे कैंसिल कर दिया। मुझे तब बहुत दुख हुआ था कि मुझे नहीं बुलाया, सबको बुलाया।
जब शहनाज गिल को पंजाबी इंडस्ट्री ने दिया था तगड़ा झटका, अब जाकर छलका एक्ट्रेस का दर्द
अध्यात्म में करती हैं यकीन
इसके अलावा शहनाज ने खुद को लेकर यह भी खुलासा किया कि अध्यात्म में उनका काफी यकीन है। कुछ समय से शहनाज ने अध्यात्म के रास्ते को अपना रखा है। उनका मानना है कि अगर अंदर से ही मन शांत नहीं है, तो बाहर जितना ही हंसी मजाक कर लो, लेकिन यह सिर्फ दो दिन की बात होती है। आंतरिक शांति के लिए वह स्पिरिचुअल लीडर ब्रह्माकुमारी को फॉलो करती हैं।
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात करें तो, फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन और रोमांस देखने को मिलने वाला है।