
चारों तरफ से घिरा अतीक, ‘PAK’ कनेक्शन मिला तो एक्टिव हो गई ATS; हथियारों की तस्करी केस की करेगी जांच
प्रयागराज – माफिया डॉन अतीक अहमद पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में अब अतीक के इंटरनेशनल कनेक्शन की बात सामने आई है। इसी के साथ मामले में जांच में अब एटीएस भी जुट गई है।
एटीएस खासतौर पर पाकिस्तानी हथियारों की तस्करी के मामले में पूछताछ करेगी. इसके अलावा अतीक और अशरफ से आईएसआई, लश्करे तैयबा के साथ संबंधों को लेकर भी पूछताछ होगी।
इसके लिए एटीएस ने सवालों की सूची तैयार कर ली है। जल्द ही एटीएस की टीम इस सूची को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी। उमेश पाल अपहरण कांड में उम्र कैद की सजा काट रहा अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।
हालांकि उसे फिलहाल उमेश पाल हत्याकांड में वारंट बी पर दो दिन पहले प्रयागराज लाया गया था। जहां से उसे कोर्ट में पेश कर प्रयागराज पुलिस ने पांच दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है।
प्रयागराज पुलिस उससे उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में सामने आए तमाम इनपुट को प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ के साथ एटीएस को भी भेजा है. चूंकि इसमें इंटरनेशनल कनेक्शन के भी इनपुट है।
इसलिए एटीएस भी मामले की जांच के लिए सक्रिय हो गई है। प्रयागराज पुलिस के सूत्रों की माने तो एटीएस की टीम कभी भी अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए प्रयागराज पहुंच सकती है। एटीएस की टीम अपनी सारी पूछताछ प्रयागराज पुलिस के साथ मिलकर करेगी।
इस दौरान उत्तर प्रदेश में हथियारों की तस्करी का नेटवर्क तलाशने का प्रयास किया जाएगा. इसमें खासतौर पर यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में विदेशी हथियारों के पहुंचने की चेन कौन सी है। मतलब ठिकाने कौन कौन हैं और इसमें शामिल बदमाश कौन कौन है। इसी के साथ एटीएस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि बीते दिनों में हुई आतंकी घटनाओं में अतीक का कोई कनेक्शन तो नहीं।
बता दें कि अतीक और अशरफ से अब तक हुई पूछताछ में उसके कई मददगारों के नाम सामने आए है। पता चला है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को अबू सलेम ने शरण दी थी। उसकी मदद से ही यह दोनों बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर बने रहे। एसटीएफ को इस संबंध में पुख्ता इनपुट मिले है। यह इनपुट एसटीएफ ने एटीएस को भी दी है।