‘कोरोना महामारी के बीच 19 महीने में तैयार किया जाना बड़ी उपलब्धि’, नई एयरस्ट्रिप की शुरुआत पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने गुरुवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के विमानों के लिए नेशनल हाईवे 925 पर सट्टा-गंधव खंड पर एक इमरजेंसी लैंडिंग पट्टी का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायु सेना (IAF) के C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान में सवार होकर राजस्थान के बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन के दौरान उतरे।
उद्घाटन के दौरान रक्षामंत्री ने कहा, आज हमारा देश अपनी आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ मना रहा है। 1971 की विजय का ‘स्वर्णिम वर्ष’ मना रहा है। साथ ही यह स्थान, उत्तरलाई, जहाँ हम सभी उपस्थित हुए है। यह स्वयं 1971 की विजय का साक्षी रहा है। ऐसे में इस इमरजेंसी लैंडिग फील्ड का निर्माण, मन में उत्साह भी पैदा करता है। और सुरक्षा के प्रति एक विश्वास भी इसलिए आज का यह दिन हम सबके लिए एक खास दिन है।
महज 19 माह में बनाकर तैयार
उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही कदम पहले, इस फील्ड का निर्माण कर आप लोगों ने यह साबित कर दिया। कि भारत की सुरक्षा के लिए हम लोग कितने तैयार है। रक्षामंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है। कि 3 किलोमीटर लंबा यह हाईवे Covid महामारी के बीच भी, महज 19 माह में बनाकर तैयार कर दिया गया।
वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब भी कोई आउट-ऑफ-द-बॉक्स विचार प्रस्तावित किया जाता है। तो आशंकाएं उभर आती है। रक्षा मंत्रालय और वायु सेना के समर्थन के लिए खुशी है। जिसके कारण 3 किमी लंबी सड़क-सह-हवाई पट्टी का सफल प्रक्षेपण हुआ। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड और तीन हेलीपैड न केवल युद्ध के समय में उपयोगी होंगे बल्कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव और राहत कार्य करने के लिए उपयोगी होंगे।



