
कल चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन बन रहा शोभन योग
हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों का विशेष महत्व होता है। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। कल यानी 8 अप्रैल 2022, शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन है। नवरात्रि के सातवें दिन मां के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां के गले में माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है। मां कालरात्रि के चार हाथ हैं। मां के हाथों में खड्ग, लौह शस्त्र, वरमुद्रा और अभय मुद्रा है।
नवरात्रि के सातवें दिन बन रहा ये शुभ योग-
नवरात्रि के सातवें दिन शोभन योग का निर्माण हो रहा है। शास्त्रों में शोभन योग को अति शुभ योगों में गिना जाता है। मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है। शोभन योग 08 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
मां कालरात्रि की पूजा का महत्व-
मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है व बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों और शत्रुओं का संहार करने वाली हैं। मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से मानसिक तनाव भी दूर होता है।
नवरात्रि सातवां दिन: शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:33 ए एम से 05:18 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:48 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:20 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:30 पी एम से 06:54 पी एम
अमृत काल- 02:28 पी एम से 04:16 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 01:43 ए एम, अप्रैल 09 से 06:02 ए एम, अप्रैल 09