
कमलनाथ के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- 15 महीनों के धो रहे पाप
भोपाल – मध्य प्रदेश में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाए जाने पर प्रदेश गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे बहुत फैसले किए थे। कमलनाथ ने, लेकिन उनका इंप्लीमेंट नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीते 15 महीनों के पाप धोने में लगी हुई है।
गृह मंत्री ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। वहीं मंत्री ने कांग्रेस के महंगाई को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी हैं। वह अगर प्रदर्शन करते हैं। तो हास्यास्पद लगता है।
दरअसल कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय शिवराज जी, मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का डीए मेरी सरकार ने बढ़ाया था। जिसे आपने गद्दी पर बैठते ही रद्द कर दिया। उसके बाद आपने डीए नहीं बढ़ाया। अब तो केंद्र सरकार ने भी डीए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार को भी तुरंत लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा देना चाहिए।