
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, RIL में बढ़त से प्रमुख इंडेक्स का नुकसान सीमित
शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। हालांकि आज की गिरावट सीमित ही रही है। बाजार में गिरावट के बीच आज रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसे दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली जिससे इंडेक्स में आज सीमित गिरावट के साथ बंद हुए।
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 57,892 के स्तर पर और निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ 17304 के स्तर पर बंद हुआ।
आज छोटे स्टॉक्स में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली वहीं सेक्टर्स में सरकारी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर एनर्जी सेक्टर में आज बढ़त देखने को मिली है। बुधवार के कारोबार में भी सुस्ती देखने को मिली थी।