
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 40,839 आवासों के निर्माण के लिए डीपीआर स्वीकृत
लखनऊ – मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की बैठक आहूत की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (नया) घटक के अन्तर्गत 18 जनपदों की नव सृजित निकायों एवं सीमा विस्तारित क्षेत्रों की 44 परियोजनाओं में 40,839 आवासों के निर्माण के लिए डीपीआर की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में आवास आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद, जल निगम के एमडी श्री अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।