
पहली सेल में ताबड़तोड़ डील! 50MP कैमरे वाले Moto G42 पर धमाकेदार डिस्काउंट
मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G42 को लॉन्च किया था। आज से इसकी सेल शुरू हो गई है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी का यह फोन केवल 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
इसकी कीमत 13,999 रुपये है। सेल में इस फोन को 1 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ भी खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके अलावा अगर आप ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
मोटोरोला G42 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और नाइट मोड के साथ आता है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें अड्रीनो 610 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट जे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड से लैस इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।