
पश्चिम बंगाल में हार का बदला लेने पर तुली भाजपा – अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में करारी हार का बदला भाजपा निचले स्तर पर आकर लेने पर तुली है। यह संघीय ढांचे की मूल भावना और लोकतंत्र के खिलाफ है। एक छोटे मुद्दे को बेवजह प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर भाजपा ने अपनी किरकिरी कराई है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन 8 वर्षों से यार्ड में ही खड़ा है और टस से मस नहीं हुआ। विकास योजनाएं के बारे में कोई पूछने वाला नहीं। भाजपा सरकार अधिकारियों की शंटिग करती रहती है। एक अधिकारी दिल्ली से लखनऊ भेजे गए। उन्हें काम नहीं करने दिया गया।
पश्चिम बंगाल में काम कर रहे अधिकारी को काम करने नहीं दिया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से प्रेरित होकर राज्यों के साथ जो व्यवहार कर रही है उसमें राज्यपालों की भूमिका विचारणीय है। पश्चिम बंगाल में राज्यपाल अनावश्यक हस्तक्षेप करते रहते हैं जबकि यूपी में राज्यपाल की सिर्फ सलाहकार की भूमिका है।