चार महीने पहले आया है IPO, 60% से ज्यादा चढ़ गए इस कंपनी के शेयर
आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स है। कंपनी का आईपीओ इस साल मई में आया है और इसके बाद से कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 60 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 2 हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयर 21 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 560 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
3 महीने में 326 रुपये से 550 रुपये के पार पहुंचे शेयर
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयरों ने आईपीओ लिस्टिंग के बाद से जबरदस्त रिटर्न दिया है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयर 21 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 326.60 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 सितंबर 2022 को बीएसई में 560 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने ठीक 3 महीने पहले वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.72 लाख रुपये होता।
इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयरों में आई तेजी
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयरों में यह तेजी उस अनाउंसमेंट के बाद आई है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि वह स्टेनलेस स्टील सीमलेस, वेल्डेड पाइप्स एंड ट्यूब्स के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से अप्रूवल पाने वाली पहली कंपनी बन गई है। वीनस पाइप्स के शेयरों ने मार्केट में लिस्टिंग के बाद से पिछले 4 महीने में करीब 68 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स, गुजरात बेस्ड कंपनी है। कंपनी, वीनस (Venus) ब्रांड नेम के तहत अलग-अलग सेक्टर्स में अपने प्रॉडक्ट्स की सप्लाई करती है।



