उत्तराखण्ड में अब TSR-2.O
अनतत्वोगत्वा, सियासी हलचल के पश्चात, उत्तराखण्ड में टीएसआर-1, यानी त्रिवेन्द्र सिंह रावत-1 का कार्यकाल समाप्त हो गया और टीएसआर-2.0, मतलब तीरथ सिंह रावत-2.0 का कार्यकाल शुरू हो गया। दोनों टीएसआर, भारतीय जनता पार्टी के ही हैं। उत्तराखण्ड की जनता को वन के बाद टू का कोई लाभ मिलेगा अथवा टू के रूप में वन का दर्शन होगा, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

लंबे संघर्ष और बलिदान भरे आंदोलनों के बाद 2 नवम्बर सन 2000 को भारत के 27वें राज्य के रूप में उत्तराखण्ड का गठन हुआ था। तबके पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी से लेकर अबतक 10 मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिल चुके हैं। सबसे अधिक मुख्यमंत्री देने का रिकॉर्ड अभीतक बीजेपी के पास ही है।
भाजपा ने कुल 6 मुख्यमंत्री दिए जबकि कांग्रेस ने तीन मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिए, जिनमें सिर्फ एक मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने अपना पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया। बाकी कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हट गये।
देखिए उत्तराखंड में कौन और कब तक मुख्यमंत्री रहा है।
1- नित्यानन्द स्वामी (भाजपा)
9:11:2000 से 29:10:2001 तक (11 माह)
2- भगत सिंह कोश्यारी (भाजपा)
30:10:2001 से 02:03:2002तक(5माह)
3- नारायण दत्त तिवारी (कांग्रेस)
02:03:2002 से 07:03:2007 तक (5 वर्ष )
4- भुवन चन्द्र खंडूरी (भाजपा)
08:03:2007 से 27:06:2009 तक (2साल, 3 माह)
5- रमेश पोखरियाल निशंक (भाजपा)
27:06:2009 से 11:09:2011 तक (2 साल, 3 माह)
6- भुवन चन्द्र खंडूरी (भाजपा)
11:09:2011 से 13:03:2012 तक (6 माह)
7- विजय बहुगुणा (कांग्रेस)
13:03:2012 से 01:02:2014 तक (1 साल, 10 माह)
8- हरीश रावत (कांग्रेस)
01:02:2014 से 17:03:2017 तक (3 साल, 1 माह, 17 दिन)
9- त्रिवेंद्र सिंह रावत (भाजपा)
18:03:2017 से 09:03:3021 तक (3 साल , 11 माह , 21 दिन,)
अब आज दिनांक 10 मार्च 2021 से टीएसआर 2.0 की धूंआधार बल्लेबाजी की शुरूआत होने की प्रबल संभावनाएं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जोरदार बल्लेबाजी शुरू किये जाने की संभावनाओं पर नार्थ इण्डिया स्टेट्समैन की ओर से हार्दिक बधाई।



