
इस Independence Day 12,500 रुपये की छूट के साथ खरीदें iPhone 12- कल तक का है समय
Independence Day iPhone 12 sale – 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। इस मौके को स्पेशल तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव, स्पेशल ऑफर, डिस्काउंट छूट, घोषणाएं की जा रही हैं।अब ऐसे में Apple की कंपनी पीछे कैसे रह सकती हैं।एप्पल अपने कस्टमर्स को इस स्वतंत्रता दिवस iPhone 12 पर छूट देकर डिस्काउंट पेश कर रहा है।अगर आप भी आईफोन लवर हैं। तो इस मौके को हाथ से ना जाने दें। बता दें आजादी का ये दिन सभी के लिए बेहद ही खास है। इस मौके पर Vijay Sale की ओर से Independence Day sale का आयोजन किया गया है।इस सेल का फायदा आप घर बैठे भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उठा सकते हैं।
बता दें इस सेल में आपको iPhone 12 सबसे कम कीमत में उपलब्ध होगा. अगर आप भी iPhone 12 को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं (iphone12 par kitna discount mil raha hai) तो आपके पास सिर्फ 15 अगस्त तक का आखिरी मौका है इसे डिस्काउंट में खरीदने का (Apple iPhone12 Independence Sale) आइए जानतें हैं iPhone 12 पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।
सबसे पहले आप Vijay Sale की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं।
फोन खरीदने पर आपको उसकी Home Deleivery फ्री मिलेगी।
Independence Day sale में iPhone 12 को आप 67,400 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
यूजर्स iPhone 12 पर 6,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
डिस्काउंट के बाद आपको ये फोन 73,400 रुपये में पड़ेगा।
आप इसे HDFC क्रेडिट कार्ड से पे करके 6,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
इस तरह iPhone 12 पर आपको 12,500 रुपये की छूट मिलेगी।
इसे आप No-Cost EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं।
iPhone 12 में ऐसी क्या है खासियत
iPhone 12 में 6.1 इंच की HD सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस A14 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। इसमें खास फीचर के तौर पर MagSafe चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। (iPhone 12 on Sale) फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा (Dual Rear Camera) सेटअप मिलेगा। (iphone ko Saste me kharide) इसका मेन सेंसर 12MP का है जबकि 12MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा भी 12MP का है।