
सोने की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, कीमतों में गिरावट
शादियों का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे लोग जो सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों आज भी गिरावट देखी गई। जबकि कल के मुकाबले चांदी मजबूत हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी 3 दिसंबर के भाव इस प्रकार हैं…
धातु 3 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47530 47601 -71
Gold 995 (23 कैरेट) 47340 47410 -70
Gold 916 (22 कैरेट) 43537 43603 -66
Gold 750 (18 कैरेट) 35648 35701 -53
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27805 27847 -42
Silver 999 61017 Rs/Kg 60789 Rs/Kg 228Rs/Kg
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।