
सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज और जमीन पर बैठ खाना खाती ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन महज़ 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनी थीं। साल 1994 में जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये खिताब जीता तो देश गर्व से भर गया था। अब ऐश्वर्या राय बच्चन की 29 साल पुरानी एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी मां के साथ जमीन पर बैठ कर खाना खाती दिखाई दे रही है।
Miss World 1994, Aishwarya Rai alongside her mother having lunch with her Miss World Crown on. pic.twitter.com/sNaDrRPDNJ
— Historic Vids (@historyinmemes) May 25, 2023
लोग खूब कर रहे तारीफ
ऐश्वर्या राय बच्चन की सिंपल अदा की लोग जमकर सराहना कर रहे है। एडवर्ड फॉक्स नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “ये देख कर अच्छा लगा कि खूबसूरत लोग इतने शालीन हैं और अपने परिवार के साथ हैं। अमित चंद नाम के यूज़र ने लिखा, “लोगों को अपने सौम्यता भरी शुरुआत को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कुछ यूजर ने ऐश्वर्या राय बच्चन को भारत का गर्व बताया।
कहां कि है तस्वीर?
इस ट्वीट पर कई लोगों ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ की है। रवि पोसावनिक नाम के एक फोटोजर्नलिस्ट ने कमेंट बॉक्स में कहा, “अगर मैं गलत नही हूं तो ये तस्वीर मंगलुरू शहर के वामंजर स्कूल में ली गई थी। शहर के टॉप फोटोग्राफर अन्नु मंगुलू ने ये तस्वीर खींची थी। उन्होंने लिखा है जब ये तस्वीर ली गई थी तब उनका करियर शुरू ही हुआ था। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले ऐश्वर्या ने वहां बच्चों से बातचीत भी की थी।
आपको बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन फ्रांस गई थीं और वो वहां कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। ऐश्वर्या कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनती रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में आई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नज़र आई हैं. इस फिल्म के दो पार्ट बने और वो दोनों में छा गईं।



