
साईंदीप फाउंडेशन ने फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया
आज साईंदीप फाउंडेशन एन0जी0ओ0 में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। डेंट स्क्वायर क्लिनिक के डॉ0 मोहित रघुवंशी एवं उनकी सहयोगी डॉ0 प्रियंका रघुवंशी ने बच्चों और सभी उपस्थित व्यक्तियों के दांतों की साफ सफाई, रख रखाव और बचाव के उपाय बताये।

अपने सम्बोधन में उन्होंने मॉडल के द्वारा दांत और मसूड़ों मे ब्रश करने की तकनीक और मसाज का तरीका बताया। साईदीप फाउंडेशन ने बताया कि यहां पर 78 बच्चों ने डेंटल चेकउप का लाभ उठाया। साईंदीप सेक्रेटरी शोभा ठाकुर ने इस आयोजन का संचालन किया।