
शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत जहां का रवैया बदल गया
नुसरत जहां और निखिल जैन शादी के दो साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नुसरत ने जहां ‘इंटर रिलीजन’ की वजह से अपनी शादी को अवैध बताया है तो वहीं निखिल का कहना है कि मामला अभी अदालत में है तो ऐसे में वे कुछ कहना नहीं चाहते।
छह महीने पहले ही नुसरत घर छोड़कर चली गईं थीं
हाल ही में नुसरत ने एक बयान जारी कर निखिल जैन से अलग होने की बात कही थी। इसके बाद निखिल ने भी एक बयान जारी कर नुसरत से अलग होने की खबरों पर मुहर लगाई और साथ ही साथ कई आरोप भी लगाए। जैन ने नुसरत के उन आरोपों को भी नकारा जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी वस्तुओं और पैसों का दुरुपयोग हो रहा था। उन्होंने कहा कि पांच नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और अपनी कीमती निजी वस्तुएं लेकर मेरे फ्लैट से चली गई थीं। वह अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर गई थीं। इसके बाद से हम कभी एक साथ नहीं रहे। निखिल जैन ने कहा, 8 मार्च, 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने के लिए केस दाखिल करना पड़ा। शादी के बाद नुसरत होम लोन के भारी ब्याज के बोझ में दबी हुई थीं। शादी के बाद मैंने नुसरत की भारी होम लोन के ब्याज के बोझ से निपटने में मदद की थी। मैंने ये समझकर अपने पारिवारिक खातों से पैसा भेजा था कि जब उनके पास रुपये होंगे वह मुझे लौटा देंगी।
निखिल ने आगे कहा, उनके खाते से जो भी पैसा मेरे खातों में भेजा गया वह उसी की किस्त थी। जैन ने नुसरत के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अभी भी बड़ी राशि उन्हें वापस करनी है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अपमानजनक के साथ-साथ असत्य हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने नुसरत से कई बार अनुरोध किया था कि हमारी शादी का पंजीकरण करा लिया जाए। लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत का रवैया पूरी तरह बदल गया। ऐसा एक फिल्म की शूटिंग के बाद से हुआ।
बता दें नुसरत जहां ने दावा किया कि यह अंतरधार्मिक विवाह था। इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत है। जो अभी नहीं मिली है। कानून के अनुसार यह विवाह नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारा अलगाव काफी पहले हो चुका था। लेकिन मैंने इसे लेकर बात नहीं की क्योंकि मैं अपना निजी जीवन अपने तक ही रखना चाहती थी।
साल 2019 की सबसे चर्चित शादी थी
नुसरत जहां और बिजनसमैन निखिल जैन की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। उससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी की रस्में तुर्की में हुईं जहां परिवार और दोस्त ही मौजूद रहे। बाद में कपल ने कोलकाता में एक रिसेप्शन का आयोजन किया। इस रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थीं।