विराट कोहली के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, T20 World Cup 2021 के बाद होगा ऐलान
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिलेगा। अभी तक बीसीसीआई ने इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले है। लेकिन इस मामले में अब खुलासा होता दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट में नया कप्तान मिलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारत नए कप्तान की अगुवाई में खेलेगा। बताया जाता है कि रोहित शर्मा को विराट कोहली के जगह नया कप्तान चुना जाएगा। इनसाइड स्पोर्ट नाम की वेबसाइट ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह खुलासा किया है।
रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा गया है। यह कोई सीक्रेट नहीं है कि आगे कौन संभालेगा। रोहित शर्मा लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा है। और टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट की जगह लेंगे। इस बारे में आधिकारिक ऐलान वर्ल्ड कप के बाद किया जाएगा। विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से ठीक पहले टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।
उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला किया था। कोहली कप्तान के रूप में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। उनके कप्तान रहते भारत ने अभी तक तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेले है। इनमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है। लेकिन वे अभी तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए है।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा है। साथ ही जितने भी टी20 मैचों में उन्होंने भारत के लिए कप्तानी की है। उनमें रोहित ने कमाल किया है। उन्होंने अभी तक 19 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है और इनमें से 15 जिताए है। साथ ही कप्तान के रूप में रोहित ने 41.88 की औसत से 712 रन बनाए है। इनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे है।
आईपीएल की बात करें तो यहां पर रोहित ने अपनी कप्तानी में 59.68 प्रतिशत मुकाबले जीते है। उन्होंने पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी जिताई है। रोहित लंबे समय से टी20 और वनडे में भारत के उपकप्तान है। ऐसे में वे टीम इंडिया से जुड़े फैसलों का हिस्सा रहे है। इन सबके चलते रोहित भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बढ़िया विकल्प साबित हो सकते है।



