
राहुल गांधी से मिले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर और राहुल गांधी की मुलाकात दिल्ली में हुई है। हालांकि, मुलाकात की वजह क्या थी। इसको लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
लेकिन इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताई जा रही है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर जारी है। माना जा रहा है। कि प्रशांत किशोर से राहुल गांधी की मुलाकात आने वाले चुनाव के मद्देनजर बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।
इससे पहले सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी। इससे एक दिन पहले आठ विपक्षी दलों के नेता पवार के आवास पर एकत्रित हुए थे। और उन्होंने देश के समक्ष मौजूद कई मुद्दों पर चर्चा की थी।
किशोर और पवार के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई थी। यह मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई थी। एक पखवाड़े के भीतर यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर ने 11 जून को मुंबई में पवार के आवास पर दोपहर के भोजन पर उनसे मुलाकात की थी।