
राम जन्मभूमि को बदनाम करने के लिए कोई मौका नही छोड़ता विपक्ष – दिनेश शर्मा
लखनऊ – अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए जमीन खरीद में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि विपक्ष के कुछ लोग राम जन्मभूमि को बदनाम करने के लिए कोई मौका छोड़ने से नहीं हिचकिचाते।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा, इस बारे में आधिकारिक जवाब (भूमि की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी देंगे।
मैं एक लाइन में कहूंगा कि विपक्ष में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें राम जन्मभूमि का कोई भी प्रकरण में बिलकुल भी सुहाता नहीं है। कभी-वे कहते थे कि भगवान राम काल्पनिक हैं और रामसेतु का अस्तित्व नहीं था। राम जन्मभूमि के बारे में शुरू से उनका (विपक्ष) यही प्रलाप रहा है।
शर्मा ने कहा, जब राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी बाधाओं को हटा दिया गया। तो विपक्ष ने अनर्गल प्रलाप शुरू कर दिया और, वे राम जन्मभूमि को बदनाम करने का कोई भी मौका छोड़ने से पीछे नही हटते हैं। राज्य मंत्रिपरिषद के संभावित विस्तार के बारे में पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, मंत्रिपरिषद में विस्तार या फेरबदल का निर्णय आलाकमान और संगठन द्वारा लिया जाता है।
संगठन इसके लिए अधिकृत है। और संगठनात्मक बैठक में इसपर चर्चा होती है। शर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति तथा उनके कामकाज के बारे में भी आज मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हुई।