
राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर पीएम ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को किया याद
अलीगढ़ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी 92 एकड़ में बनेगी।
उन्होंने कहा कि आज अलीगढ़ के लिए, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज राधाष्टमी है। जो आज के दिन को और भी पुनीत बनाता है। बृज भूमि के कण-कण में राधा ही राधा हैं। मैं पूरे देश को राधाष्टमी की हार्दिक बधाई देता हूं।
इसी बीच पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी कमी महसूस कर रहा हू।