
मंत्रोच्चारण से गूंजी काशी, पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर शिव भक्तों को समर्पित किया।
धर्मनगरी काशी में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही किया जाता है। यही कारण है की, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के बटुक छात्रों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पीएम मोदी और नए विश्वनाथ कॉरिडोर का स्वागत किया। विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ ही साथ काशी की हर गली हर सड़क पर लोगों ने मंत्र उच्चारण कर विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को त्योहार की तरह मनाया।
पीएम बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए खिड़कियां घाट पर जल लेने पहुंचे। पीएम मोदी ने रुद्राक्ष की माला और भगवा गमछा लेकर गंगा में डुबकी लगाई। उस समय पूरी काशी में हर-हर महादेव का उद्घोष और मंत्र उच्चारण गाया गया।
काल भैरव से दर्शन कर जब प्रधानमंत्री विश्वनाथ कॉरिडोर की तरफ बढ़ रहे थे। उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया उनके हाथ से शॉल और रुद्राक्ष की माला स्वीकार कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।
फिलहाल इस मौके पर काशी की जनता के साथ दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने भी आस्था के सागर में डुबकी लगाई।
इसके साथ ही जिन कामगारों पर पीएम मोदी ने पुष्प वर्षा की उससे मजदूरों में हर्ष का माहौल देखा गया। यही विशेषता पीएम को अनोखा बनाती है।