भारत में घुसे पाकिस्तानी हेक्साकॉप्टर को BSF ने मार गिराया, कैप्टन का चन्नी पर निशाना
पंजाब के फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) को शुक्रवार रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। यह हेक्साकॉप्टर ‘मेड इन चाइना’ है। सूत्रों के मुताबिक, इस ड्रोन ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे है।
पंजाब में हेक्साकॉप्टर पकड़े जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा। सिंह ने कहा, ‘पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को एक्टिव होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए। अगर आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनते हैं तो उनसे भी अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।
बीएसएफ की कई टीमें चला रही तलाशी अभियान
बीएसएफ ने एक बयान में बताया, ‘शुक्रवार रात करीब 11:10 बजे अमरकोट के पास बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ पैट्रोलिंग टीम को गूंजन की एक आवाज सुनाई दी। ड्रोन काफी नीचे उड़ रहा था। और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर और बीएसएफ के घेरे से 150 मीटर की दूरी पर देखा गया। बीएसएफ की कई टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। ताकि इसका पता चल सके कि ड्रोन का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमृतसर ग्रामीण, कपूरथला, फजिल्का और तरन तारन से भी टिफिन बम बरामद हुए है। पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था। जब उसे अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास विस्फोटक से भरा एक टिफिन मिला था। यह विस्फोटक नष्ट करने के बाद पुलिस ने कहा था कि यह विस्फोटक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारतीय हिस्से में भेजा गया होगा।



