
बॉयफ्रेंड करण बुलानी संग भागकर लिविंग रूम में शादी करना चाहती थी अनिल कपूर की बेटी रिया
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन व प्रोड्यूसर रिया कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रोड्यूसर करण बुलानी के संग में शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद रिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव पाई गईं। रिया लागातर अपने सोशल अकाउंट से अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर अपने नये सफर का जश्न मना रही हैं।
अब इसी बीच रिया ने अपने लव बॉय संग एक और नई फोटो शेयर कर खुलासा किया है। कि वह भागकर शादी करना चाहती थीं। साथ ही साथ उन्होंने अपने वेडिंग डिजाइनर, वेडिंग प्लान, मेकअप मैन और अन्य को धन्यवाद कहा है।
लिविंग रूम में शादी करना चाहती थी रिया कपूर
रिया कपूर अपनी शादी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखती है। मैं भागकर अपने लिविंग रूम में शादी करना चाहती थी! इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। फोटो में रिया दुल्हन के रूप में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। उनका वेडिंग लुक ये कपल बहुत ही शानदार लग रहा है।
तस्वीर में करण बुलानी, क्रीम कलर की शेरवानी और रेड दुपट्टे में नजर आ रहे हैं। वहीं रिया अपनी शादी में क्रिम रंग की साड़ी और एक स्पेशल मोटी वाले दुपट्टे में प्यारी दिख रही हैं।