
बड़ा मंगल पर इन उपायों को करने से घर में होगी बरकत, कष्ट हर लेंगे संकटमोचन
सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा को श्रेष्ठ माना गया है। जहां जेठ महीने में हनुमान जयंती मनाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। इस दौरान सभी मंदिरों में विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि, ऐसे में जो लोग इस दिन हनुमान जी की पूजा करता है। उसके जीवन से सारे कष्ट खत्म हो जाते है।
दरअसल, ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल जून महीने की 30 तारीख को पड़ेगा। माना जा रहा है कि इस बार आखिरी बड़ा मंगल के दिन ही गंगा दशहरा का बेहद शुभ योग बन रहा है। जिसके चलते इसका धार्मिक महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव जी की जटाओं से निकलकर मां गंगा ने धरती पर निकली थी।
कैसे करें बड़े मंगल पर्व पर पूजा-पाठ
ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है। इसी दिन लोगों को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। जो कि आपकी मनोकामना पूरी करता है।माना जाता है कि, हनुमान जी को लाल रंग का चोला बहुत पसंद है। इसलिए आप बड़े मंगल पर हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं। इसके बाद हनुमान जी को लाल कपड़े का दान करने पर विशेष कृपा मिलती है।
इन उपायों को करने पर धन में होगी बढ़ोत्तरी
माना जाता है कि, आपके घर पर अगर आर्थिक समस्या चल रही हो तो ऐसे में आप हनुमान जयंती पर सुबह स्नान करने के बाद पीपल के साफ-सुथरे 11 पत्ते लें. इसके बाद इन सभी पत्तों पर चंदन से जय श्रीराम लिखें। इसके बाद सभी पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हनुमान जी को तुलसी की माला जरूर अर्पित करें और भोग में भी शामिल करें। चूंकि, हनुमान जी को भोग में तुलसी का होना जरूरी माना जाता है। इसके बाद ही उन्हें तुलसी की माला अर्पित की जाती है।
मान्यता है कि, हनुमान जयंती पर भी केले का उपाय करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होती है। कहा जाता है कि 11 केले लेकर हर केले में एक लौंग लगा दें। इसके बाद हनुमान जी को प्रसाद के रूप में बच्चों को बांट दें। ऐसा उपाय करने से आपके सारे संकट दूर हों जाएंगे।
कहा जाता है कि हनुमान जी की जयंती के मौके पर गरीबों में हलवा-पूरी बांट दें। ऐसा करने से हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।



