
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल का स्टार्टअप लेकर आने वाला है IPO
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के फाइनेंशियल सर्विसेज स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंजिया के साथ दस्तावेज फाइल किए है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे मामले की जानकारी रखने वाले स्रोतों ने बताया कि बंसल की कंपनी आईपीओ के जरिए 3,350 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक व्यक्ति ने कहा कि यह पूरी तरह शेयरों का एक प्राइमेरी इश्यू होगा। जिसमें कोई OFS या ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट मौजूद नहीं रहेगा। ई-फाइलिंग रेगुलेटर के साथ कर ली गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे व्यक्ति ने बताया कि कंपनी अपने कर्ज देने और इंश्योरेंस के बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती है। व्यक्ति ने आगे कहा कि ऐसी भी संभावना है कि आईपीओ से पहले 670 करोड़ रुपये तक का राउंड भी हो सकता है। और अभी तक योजना है कि आईपीओ को बाजार के हालात को देखते हुए जून-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस खबर पर अब तक नवी टेक ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कहां होगा IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल?
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के DRHP के मुताबिक, आईपीओ से मिलने वाली राशि को कुछ चीजों की फंडिंग में इस्तेमाल किया जाएगा। इस पैसे का इस्तेमाल उसकी सब्सिडरीज नवी फिन्सर्व प्राइवेट लिमिटेड और नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में निवेश के तौर पर किया जाएगा। इसके अलावा आईपीओ से मिली राशि को कंपनी के सामान्य कॉरपोरेट के उद्देश्यों में भी लगाया जाएगा।
एक्सिस कैपिटल, BofA सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज, Edelweiss फाइनेंशियल सर्विसेज और क्रेडिट Suisse नवी टेक के आईपीओ पर काम करने वाले इन्वेस्टमेंट बैंकर्स में शामिल है। जबकि, साइरल अमरचंद मंगलदास और इंडस लॉ उसके लीगल एडवायजर्स में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नवी ने 2019 में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का 739 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करके माइक्रो फाइनेंस सेगमेंट में प्रवेश किया था। चैतन्य ने भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई से यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवी की लोन बुक साइज करीब 3,500 करोड़ रुपये की है। नवी एमएफ ने 2021 में Essel MF के एसेट्स का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने पिछले साल ब्लॉकचैन के लिए भी फाइल किया था. कंपनी के पास सेबी से स्टॉकब्रोकिंग लाइसेंस भी मौजूद है।