
फंदे से झूलता मिला लापता युवक का शव
चन्दौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव रविवार को समीपवर्ती जंगल में पेड़ के सहारे लटका मिला।शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। युवक के पिता ने नौ मार्च को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सपही गांव निवासी संजय कुमार (20) लापता हुआ था ।संजय के पिता ने थाने में नौ मार्च को गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई थी।पुलिस मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर ही रही थी कि रविवार को युवक का शव जंगल में पेड़ के सहारे लटका मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को लोगों की मदद से नीचे उतारा. युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं युवक की हत्या हुई है। या फिर उसने आत्महत्या की है। यह अभी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
हालांकि चकिया कोतवाल नागेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है।