
पेट्रोल-डीजल फिर धधका, बढ़ गए दाम
देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग शांत होने का नाम नहीं ले रही। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर दोनों ईंधनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल में प्रति लीटर 27 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि देश के 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा के भाव पर बिक रहा है। इस साल अब तक पेट्रोल की कीमतें करीब 13 प्रतिशत बढ़ गई है। क्रूड ऑयल की कीमतों में भी तेजी का रुख जारी है। जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है।
चार महानगरों में 1 लीटर का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये और डीजल का दाम 85.95 रुपये है। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 101.25 रुपये और डीजल 93.10 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.02 रुपये और डीजल 88.80 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपये और डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
पेट्रोल-डीजल के भाव कैसे होते हैं तय
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या है। इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।