
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा व्यवस्था हेतु निर्देश दिये
मंदिर समिति कार्यालय केनाल रोड कार्यालय निरीक्षण
देहरादून: 27 अप्रैल। प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने आज श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के केनाल रोड पहुंचे उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को यात्रा तैयारियाें के निर्देश दिये।
कार्यालय सभागार में कर्मचारियों/ अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होनेवाली है ऐसे कोरोनाकाल बीतने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालुजनों के बड़ी भारी संख्या में चारधाम पहुंचने की उम्मीद है। अत: यात्रा से जुड़े प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का कर्तब्य है कि तीर्थयात्रियों की सेवा में जुट जाये।
अतिथि सत्कार की भावना से कार्य करें उन्होंने नसीहत दी कि कार्यों में कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा कहा कि दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड चारधाम हेतु पंजीकरण कर लिए है। हेली की बुकिंग भी तेजी से हो रही है।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन मंत्री को शाल ओढ़ाकर एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी सिंह ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई तथा केदारनाथ के कपाट 6 मई को खुल रहे है बताया कि मंदिर समिति के अग्रिम दल अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर तैयारियाें में जुटे हुए है। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय श्री केदारनाथ धाम सहित गौरीकुंड, सोनप्रयाग, त्रिजुगीनारायण, कालीमठ, तथा योग बदरी पांडुकेश्वर, श्री नृसिंह बदरी जोशीमठ का दौरा कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार श्री बदरीनाथ- केदारनाथ पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।
इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य पुष्कर जोशी, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पर्यटन मंत्री के मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी, निजी सचिव राजन रावत सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।