
चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े धर्मस्व विभाग प्रस्तुत करेगा
देहरादून: 11 जून – उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हुए एक माह का समय बीत चुका है इस अवधि में लाखों श्रद्धालु चारधाम दर्शन हेतु पहुंच गये हैं।
इस बीच चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या विभिन्न स्रोतों, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, यात्रा प्रशासन द्वारा समय – समय पर जारी हो रहे है। तीर्थयात्रियों की संख्या विभिन्न विभागों से जारी होने से भ्रम की स्थिति भी बन रही है।
अब कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने मंत्री पर्यटन सतपाल महाराज से चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या तथा तीर्थयात्रियों हेतु दी गयी सुविधाएं, व्यवहारिक व्यवस्थायें, अब तक चारधाम यात्रा में मृत हुए श्रद्धालुओं का विवरण संबंधित सवाल उठाया है।
चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या जानने हेतु पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सचिव धर्मस्व हरिचंद सेमवाल को पत्र लिखा है।
धर्मस्व सचिव हरिचंद सेमवाल ने तीर्थयात्रियों की वास्तविक संख्या उपलब्ध कराने हेतु श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को कहा है। इस तरह श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कार्यालय द्वारा शासन को उपलब्ध करायी जा रही यात्री संख्या प्रमाणिक मानी गयी है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के आदेश के बाद इसमें अब संशय की स्थिति समाप्त हो गयी है।