
खत्म हुआ इंतजार, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज डेट आ गई सामने
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अब तक कृष, वॉर जैसी कई एक्शन फिल्मों में काम किया है। हालांकि काफी लंबे समय से वो अपनी आगामी फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में चल रहे है। ये भी एक एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसका उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है। ऋतिक के तमाम फैंस इस बात को जानने के लिए लंबे समय से उत्सुक हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी। हालांकि अब रिलीज डेट का इंतजार पूरा हुआ. ऋतिक ने डेट अनाउंस कर दी है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
सोमवार को ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में ऋतिक बैकसाइड से दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट बताई है। फाइटर सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। यानी फैंस को ऋतिक के इस फिल्म के लिए अभी 7 महीने का इंतजार करना होगा।
फाइटर साल 2024 की बड़ी फिल्मों में से एक है। इसके डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद है. साल 2019 में रिलीज हुई ऋतिक की फिल्म वॉर को भी सिद्धार्थ आनंद ने ही डायरेक्ट किया था। वो फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्डवाइड वॉर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 475 करोड़ था। वॉर यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें सलमान की टाइगर फ्रेंचाइजी और शाहरुख की पठान भी शामिल है।
पिछली बार इस फिल्म में दिखे थे ऋतिक
बहरहाल, ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे। ये फिल्म 2022 में आई थी, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आए थे। ये फिल्म साल 2017 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 135 करोड़ के आसपास का कारोबार किया था।