
कोरोना मृतकों की संख्या में आई कमी, बीते 24 घंटों में 2745 मामले
देश में कोरोना महामारी से अब तेजी से राहत मिलने लगी है। बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या में कमी देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान छह मरीजों की जान गई जो कि कल की तुलना में 13 कम है। बता दें कल 19 मरीजों की मौत हुई थी।
हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,236 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 18,386 हो गई है। वहीं कुल संक्रमण दर की बात करें तो यह 0.60 फीसदी हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,636 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में 373 नए मामले, एक की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं। और एक की मौत हो गई। इस दौरान 255 मरीज ठीक भी हो गए। दिल्ली में संक्रमण दर 2.15 फीसदी हो गई। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17,371 सैंपल की जांच की गई।
महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में 711 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3500 तक पहुंच गई है।
जबकि, एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं राजधानी मुंबई में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शहर में पिछले 24 घंटे में 506 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,065,802 हो गई है।