
केजीएमयू में कोरोना विस्फोट, वीसी समेत 39 डॉक्टर मिले संक्रमित
लखनऊ – यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना विस्फोट हुआ है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 39 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु भी कोरोना संक्रमित मिले है।
बता दें कि कुलपति बिपिन पुरी दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए है। इससे पहले भी उन्हें कोरोना हो गया था कोरोना संक्रमित डॉक्टरों में सर्जरी विभाग के 20 डॉक्टर शामिल है। इसके अलावा यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर संक्रमित हुए है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी 3 डॉक्टर संक्रमित मिले है।
खास बात है कि इनमें से अधिकतर डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके थे। वैक्सीन लगवाने के बावजूद ये डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा 50 और हेल्थ वर्कर्स के सैंपल लिए गए है। इनकी रिपोर्ट कल आएगी।
वहीं, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 30 संक्रमितों की मौत भी हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है।इससे पहले सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है।