
एक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं जरीन खान
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार जरीन खान 14 मई यानी आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म ‘वीर’ में सलमान खान के साथ नजर आईं अभिनेत्री जरीन खान को सभी ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ समझ लिया था। भले ही लोगों ने जरीन खान को कटरीना कैफ की हमशक्ल माना हो लेकिन लोगों की बातों को एक्ट्रेस ने खुद पर कभी भी हावी नहीं होने दिया। जरीन खान हमेशा से ही बेहद जिम्मेदार और मजबूत रहीं हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव देखे और शायद यही वजह है कि अब उन्हें किसी की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्म ‘वीर’ के बाद जरीन खान ने कई फिल्मों में काम किया और अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों का दिल जीता। जरीन खान और उनकी फिल्मों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन ये बेहद कम लोग जानते हैं कि जरीन की मुलाकात सलमान खान से कैसे हुई। आज हम आपको सलमान और जरीन की मुलाकात के साथ ही एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं।
जरीन खान का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई में हुआ था। जरीन खान 12वीं क्लास में थीं। जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद घर की पूरी जिम्मेदारी जरीन के कंधे पर आ गई थी। जरीन एक डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन पिता के जाने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी थी।इसलिए जरीन को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर काम की तलाश में निकलना पड़ा।
काम की तलाश में जरीन खान को खूब भटकना पड़ा। उस वक्त उनका वजन 100 किलो से भी ज्यादा था। जिसके चलते उन्हें काम मिलने में भी दिक्कत हो रही थी। जैसे तैसे उन्हें एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई। कॉल सेंटर में काम करने के साथ ही जरीन खान ने अपना वजन घटाने के लिए कोशिश शुरू कर दी। कॉल सेंटर के अलावा जरीन खान ने कई प्रदर्शनियों में एक प्रमोटर के तौर पर भी काम किया। जब उस काम में भी जरीन का मन नहीं लगा तो उन्होंने फैसला किया कि एयर होस्टेस बन जाएं।
बस फिर क्या था वो एयर होस्टेस बनने की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने सारे राउंड क्लियर कर लिए। सिर्फ आखिरी राउंड बचा था कि इसी दौरान उनकी मुलाकात सलमान खान से हो गई। सलमान खान अपनी फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर जरीन खान पर पड़ी। सलमान की टीम ने जरीन खान से उनकी अगली फिल्म के लिए संपर्क किया। इतने बड़े स्टार का ऑफर जरीन खान मना नहीं कर पाईं और उन्होंने फिल्म में आने के लिए हां कर दिया।
सलमान ने जरीन को हीरोइन बना दिया। जरीन खान ने सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीर’ से अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। जिसमें हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 2, वजह तुम हो, अकसर 2, और 1921 शामिल है। हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में भी एक्ट्रेस ने काम किया है। एक बार जरीन खान ने कटरीना कैफ से तुलना को लेकर कहा था। ‘एक्टर बनने का मेरा कोई प्लान नहीं था। मैंने कभी खुद को इस पिक्चर में देखा ही नहीं था। मैं एक मजबूत महिला हूं और मुझे खुद को किसी से भी कंपेयर करने की जरूरत नहीं है। हमारी ऑडियंस अजीब है। उसे जो दिखाया जाता है। उस पर विश्वास कर लेती है। वह खुद की कोई राय नहीं बनाती है। मुझे लगता है कि लोगों को मौका ही नहीं मिला मुझे जानने का, मेरे टैलेंट को पहचानने का।