
अजान से परेशान कुलपति की शिकायत पर बोले विधि आयोग के अध्यक्ष और भाजपा नेता
लखनऊ । इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति को अजान से परेशानी होने की शिकायत पर भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि संविधान अपनी बात रखने की सबको इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान और कानून प्रत्येक व्यक्ति को इस बात की इजाजत देता है।
कि अगर उसके अधिकारों में हनन होता है। अधिकारों का उल्लंघन होता है। तो वह सक्षम अधिकारी के सामने अपनी समस्या को उठा सकता है। अपनी शिकायत कर सकता है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इसी के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी लाउडस्पीकर की आवाज से होने वाली समस्या को उठाया है। उन्होंने बताया है। कि उनकी नींद में खलल होती है। इसकी शिकायत उन्होंने प्रयागराज के जिलाधिकारी से किया है।
उन्होंने नियमों का भी उल्लेख किया है। अब जिला प्रशासन प्रयागराज यह तय करेगा। कि उसमें किस तरह से नियम के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।



