
अजय राय ने अमूल प्लांट पर कसा तंज, कहा कांग्रेस के साथ हुई थी डील
जब से प्रधानमंत्री ने पिंडरा विधानसभा में अमूल प्लांट का उद्घाटन किया है। तब से ही राजनीति के गलियारों में हल्ला मचा हुआ है। जहां एक ओर अखिलेश यादव इसे समाजवादी पार्टी की योजना बता रहे है, वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसे कांग्रेस का प्रस्ताव बताया।
पूर्व विधायक अजय राय ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ छल करने और उनकी जमीनों को प्रसाशन के बल पर हड़पने का आरोप लगाया। अजय राय ने कहा कि करखियांव में जिस अमूल प्लांट का कल मोदी जी ने उद्घाटन किया उसमे सिर्फ चार किसानों को ही मुवावजा मिला है जबकि अभी कुल एक सौ एक ( 101 ) किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नही दिया गया।
अजय राय ने कहा कि मैने ओरिजनल डीड निकलवाया है, जिसमे सारा कुछ बिल्कुल स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है। अमूल दूध प्लांट के संदर्भ में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के हक में फैसला दिया है। जबकि इसके विपरीत सरकार ने बिना मुआवजा दिए पुलिसिया बल पर किसानों की जमीन को हड़पकर जबरदस्ती यह प्लांट लगवाया है।
आजकी पत्रकारवार्ता में करखियांव अमूल प्लांट में जिन किसानों की जमीन गयी है।उनमे से कई किसान भाई भी अपनी पीड़ा लेकर आये थे। अजय राय ने कहा कि जब वे पिण्डरा के विधायक थे। तब उन्होंने पिण्डरा के विकास के लिए यूपी एसईडीसी प्रोजेक्ट को लेकर आये और उस समय अमूल के साथ ही लखनऊ और कानपुर में कुल तीन प्लांट लगने थे, पर लखनऊ और कानपुर के प्लांट लग गए जबकि करखियांव वाला प्लांट सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।
करखियांव इंडस्ट्रियल एरिया और बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निर्बाध बिजली के लिए गजोखर में बिजलीघर लगवाया। इन दोनों को ही मेरे द्वारा गजोखर में लगवाए गए बिजली घर से ही बिजली मिलती है।
अजय राय ने कहा कि कल मोदी जी ने मंच से गाय का नाम लिया जबकि आज बनारस में गोशालाओं में गायों को जिंदा मारा जा रहा है। गोशालाओं के नाम और करोड़ों रूपये की लूट हो रही है। मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ये लोग मंदिर – मस्जिद और गाय – गौ मांस का नाम लेकर जनता को चुनावों से ठीक पहले ठगने का काम करते हैं, पर इस बार इनकी कोई भी चाल सफल नहीं होने वाली। पिछले पांच साल पिण्डरा के किसान, नौजवान, दलित तथा महिलाएं कैसे अपना जीवन बसर कर रही हैं, कोई उनसे उनका दुःख दर्द समझने नही आया।