
लखनऊ में ले सकेंगे अपना घर, 10 लाख तक सस्ते होंगे एलडीए के फ्लैट
विकास प्राधिकरण न बिकने वाले फ्लैटों के 10 लाख रुपये तक दाम घटाएगा। इसमें खासकर कानपुर व रायबरेली रोड योजना के फ्लैट शामिल हैं। प्राधिकरण यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखेगा और इसके बाद मंजूरी के लिए शासन भेजा जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सीतापुर रोड, अलीगंज समेत अन्य जगह अपनी योजना में करोड़ों रुपये खर्च करके अपार्टमेंट बनाए थे। इसमें 2 व 3 बीएचके के सैकड़ों फ्लैट करीब 10 साल से नहीं बिके हैं और खंडर हो गए हैं। बिक्री न होने का कारण किसी की गुणवत्ता खराब तो कहीं अधूरे कार्य तो शहर से दूर होना और महंगे होना है।
अब इन्हें बेचने के लिए प्राधिकरण 10 लाख रुपये तक दाम घटाएगा। आवंटियों को संपत्ति का बकाया होने पर चक्रवृद्धि ब्याज में भी छूट मिलेगी। यह प्रस्ताव जुलाई में होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। समिति की सहमति बनी तो प्रस्ताव शासन को जाएगा। वहां से मंजूर होने पर ही कीमतें घटाई जाएंगी। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी प्रस्ताव तैयार किया है। बोर्ड की सहमति के बाद आगे की प्रक्रिया करेंगे।
पहले आओ, पहले पाओ योजना में नहीं बिके फ्लैट
प्राधिकरण ने अलीगंज स्थित अनुभूति अपार्टमेंट व अन्य क्षेत्रों पर बने अपार्टमेंट बेचने के लिए पहले आओ पहले पाओ स्कीम चलाई थी। इसके बाद भी फ्लैट नहीं बिके। सभी योजनाओं में 2 बीएचके फ्लैट के दाम 27.50 लाख, 48.91 लाख व 57.10 लाख रुपये तक हैं। इसी तरह 3 बीएचके के टाइप ए फ्लैट 72.86 लाख व टाइप बी के 73.38 लाख रुपये तक दाम हैं।



