
आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आज लोकभवन में बुलाई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में करीब 15 से ज्यादा प्रस्ताव पेश किये जायेंगे।
इनमें से कई पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक में 200 से ज्यादा विभागों की समीक्षा भी की जाएगी। आज होने वाली बैठक में यूपी में निवेश, पर्यटन समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पास करने की बात कही जा रही है।
इसके आलावा कानपुर, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी नगर निगम के म्युनिस्पल बांड लाने सम्बन्धी प्रस्ताव को भी पेश किया जायेगा।